India News CG (इंडिया न्यूज़), Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पुलिस जवान के भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पिछले चार दिनों में 3 लोगों कि हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर नक्सलियों ने इलाके में खौफ फैलाने का काम किया हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मामला मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिमेनार का है जहां नक्सलियों ने एक पुलिस जवान के भाई जिसका नाम कारम सुदरु था, दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में गांववाले की हत्या की है। बताया जा रहा है कि गांववाला कारम सुदरु पटेलपारा तिमेनार में रहता था। मरने वाले का भाई पुलिस जवान है और जिसकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हैं।
इससे पहले भी 2 लोगों को मार चुके है
बता दें कि पिछले शनिवार की रात को नक्सलियों ने गंगालुर थाना क्षेत्र के पुसनार में एक गांववाला जिसका नाम लांचा पुनेम था, नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं, सोमवार को जांगला थाना के जैगुर के रहने वाले जिसका नाम मंडावी सीतु था, उसे भी नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया और अब यें मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार में नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई को मौत के घाट उतार दिया है। ऐसी घटनाओं से नक्सलियों ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया है।