India News (इंडिया न्यूज), Naxal Encounter: तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित एक गांव में बीते दिन नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सात नक्सली मारे गए। इन सात नक्सलियों में से छह नक्सली बीजापुर जिले के बताए जा रहे हैं। ये नक्सली तेलंगाना के इलाके में सक्रिय थे और यहां के नक्सली नेटवर्क का हिस्सा थे। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, और सुरक्षा बलों ने कई बड़े नक्सलियों को ढेर करने में सफलता हासिल की।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा के सुरक्षा बलों के सहयोग से हुआ था। इन राज्यों के सुरक्षा बलों का संयुक्त प्रयास लगातार नक्सलियों पर दबाव बना रहा है। इसके कारण नक्सली अपनी शक्ति खोते जा रहे हैं और अब सीमावर्ती इलाकों में अपनी छिपने की जगह बना रहे हैं। इस ऑपरेशन में ग्रेहाउंड पुलिस ने अहम भूमिका निभाई और नक्सलियों को पकड़ने में सफलता पाई।
बाघों के संरक्षण के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम, प्रदेश को मिल्स नौंवा टाइगर रिजर्व
आईजी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो बचे हुए नक्सली हैं, उनके पास केवल एक ही रास्ता बचा है—वो है सरेंडर करना। अगर वे जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते, तो सुरक्षा बलों द्वारा आने वाले दिनों में और भी बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे। उनका कहना था कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशनों की कड़ी का हिस्सा है, और सुरक्षा बलों का दबाव नक्सलियों पर लगातार बढ़ता जा रहा है।
अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 लोग घायल कई की हालत घंभीर
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…
Assam Imposes Complete Ban On Beef: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (4…
Tuberculosis in India: टीबी पिछले कई दशकों से भारत में कहर बरपा रहा है। देश…
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज),CM Nitish Kumar Will Go To Mumbai: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…
Air Intelligence Unit: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट में जांच में एक शख्स…