होम / Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बारूदी सुरंग में ब्लास्ट, ITBP के 2 जवान शहीद

Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बारूदी सुरंग में ब्लास्ट, ITBP के 2 जवान शहीद

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 19, 2024, 7:02 pm IST

India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़), Naxalite Attack: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में हुए ब्लास्ट की वजह से 2 जवान शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में सूचना देते हुए बताया कि नक्सलियों ने नारायणपुर में शनिवार की दोपहर 12 बजे 1 बारूदी सुरंग में विस्फोट किया जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी कि ITBP के 2 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में जिला पुलिस के 2 जवान घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है और उनकी हालत काफी स्थिर है।

2 अन्य जवान घायल भी हुए हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोडलियर गांव के पास 1 जंगल में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें ITBP की 53वीं बटालियन के 2 जवान 36 साल के अमर पनवार और 36 साल के ही के. राजेश शहीद हुए है । उन्होंने कहा कि इस घटना में नारायणपुर जिला पुलिस के 2 अन्य जवान घायल भी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में सूचना देते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी पुलिस शिविर से ITBP, सीमा सुरक्षा बल यानी कि SSB और जिला रिजर्व गार्ड के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए धुरबेड़ा गांव की ओर रवाना किया गया था।

Raipur News: चाय बेचने वाला निकला शातिर ठग, शेयर में मोटा मुनाफे का झांसा, जानें पूरा मामला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.