India News (इंडिया न्यूज),Naxali Surrender in Sukma: सुकमा में लगातार चलाए जा रहे अभियान और सरकार की नीति से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय दो हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
आठ-आठ लाख के इनामी थे नक्सलि
दोनों हार्डकोर नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने आठ-आठ लाख यानी कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ”पूना नर्कोम अभियान’’(नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापित किये जाने से सरेंडर किया गया।
सीआरपीएफ और ओड़िशा पुलिस का विशेष योगदान
इन नक्सलियों के सरेंडर किए जाने और उत्साहित करने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा और ओड़िशा पुलिस की खास कोसिस रही है।
Also Read: Elephant In Raigarh: जिले के अलग-अलग रेंज में हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही
Also Read: Chhattisgarh News: लिफ्ट देने के बहाने 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार