India News CG(इंडिया न्यूज़),Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों ने शनिवार को 5 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ में 2 जवान 23 वर्षीय कांस्टेबल हीरामन यादव और हेड कांस्टेबल 35 वर्षीय खिलेश्वर गावड़े घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है, मुठभेड़ अब भी जारी है।
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली नेता अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई। शनिवार सुबह जब पुलिस बल अबूझमाड़ के जंगल में नक्सली ठिकाने पर पहुंचा तो नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों को इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भागने से रोकने के लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो तैनात किए गए हैं।
बस्तर आईजी सुद्दाराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान आज सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। 4 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक 5 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में नक्सली हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत सामान्य और खतरे से बाहर है। दोनों घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…