India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: नवरात्रि में शहर से लेकर गांव तक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हो रहा है। ऐसे में मां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं कुछ जगह पूजा समितियों द्वारा रात में देवी का जगराता डांडिया-गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भक्ति गीतों के साथ भजन किया जाता है। जिसे इसुनकर भक्त भी भावुक हो जाते हैं। मगर छत्तीसगढ़ से एक ऐसा जगराता आया है यहां रात भर अश्लील गाने पर डांस किया जा रहा।
अश्लील गानों पर खूब पैसा खर्च
दरअसल, कोरिया के सोनहत बस स्टैंड के पास यहां अश्लील गानों पर खूब पैसा खर्च किया जा रहा है और अश्लीलता परोसी जा रही है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। मैनपाट के नर्मदापुर में भी ऐसा ही हुआ और अब कोरिया जिले का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में पांच-छह महिला डांसर मंच पर डांस कर रही हैं। दरोगाजी चोरी हो गई, दरोगाजी आई लव यू लव यू, यारा ओ यारा, ए पान वाला बाबू, कोयली बिना जैसे कई गानों पर पूरी रात पैसों की बारिश होती रही। कार्यक्रम देखने स्थानीय और आसपास के गांवों से बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि नवरात्रि में मां की भक्ति के बीच इस तरह के आयोजन कहां तक जायज हैं। वहीं ऐसे कार्यक्रमों में पैसे का अनादर कहां तक जायज है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर के साथ जमकर हुआ मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला
MP News: मध्य प्रदेश में वन स्टॉप सेंटर से होगी महिला सुरक्षा, जानें क्या है पूरा अभियान
MP News: मध्य प्रदेश के इस पंडाल में है सबसे ऊंची प्रतिमा, फायर ब्रिगेड से होगा विर्सजन