India News Chhattishgarh (इंडिया न्यूज), इस समय हर शहर और गांव में गणपति बप्पा अलग-अलग अंदाज में विराजमान हैं, ऐसे में गणपति बप्पा की चर्चा भी अलग अंदाज में हो रही है। दरअसल, आपको बता दें कि इन सबके बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के एक गांव में गणेश पंडाल में टपक रहे बारिश के पानी से बचाने के लिए गणेशजी की मूर्ति को छतरी से ढक दिया गया है।
अपनी सुरक्षा के लिए छतरी लगाकर बैठे गणपति बप्पा
दरअसल पिछले 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सभी को परेशान कर रखा है. लल्लूराम कॉम के संवाददाता अभिषेक सेमर बारिश से जुड़ी खबरें देने के लिए क्षेत्र के दौरे पर थे, तभी उनकी नजर एक गणेश पंडाल पर पड़ी, जहां गणपति जी अपनी सुरक्षा के लिए छतरी लगाकर बैठे नजर आए. यह घटना तखतपुर से बेलपान मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लिम्हा की है,
तूफान के कारण गणेश पंडाल गिरा
जहां भारी बारिश और तूफान के कारण गणेश पंडाल गिर गया. पानी की बौछार से मूर्ति भीग न जाए, इसके लिए गणेश जी के हाथ में छतरी दी गई है, जिसे देखने के लिए पूरे गांव से लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, बारिश कम होने पर गणेश उत्सव समिति के बच्चे पंडाल को ठीक करने में जुट गए हैं। लिहाजा खूबसूरत और हाईटेक सजावट के बीच गणपति बप्पा की यह तस्वीर सबसे दिलचस्प और अद्भुत स्थिति की कहानी का उदाहरण बनी हुई है।