India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जमीन के अंदर से पेट्रोल खिसकर कुएं में पहुंचा. फिर लोगों की भीड़ पानी की जगह पेट्रोल को भरने के लिए उमड़ी. पेट्रोल के निकलने से पंप संचालक को भारी नुकसान हुआ है.
रातोंरात कैसे बना पानी से पेट्रोल
आपने अक्सर अरबों देशों के अंदर कुएं से पेट्रोल निकलने के किस्से तो जरूर सुने होंगे,लेकिन भारत के अंदर ऐसा होते आप में से किसी ने ना सुना होगा और ना ही देखा होगा . लेकिन छत्तीसगढ़ के अंदर एक कुएं में से पेट्रोल भी निकला और लोगों ने उसका भरपूर फायदा भी उठाया. दरअसल प्रदेश के दंतेवाड़ा क्षेत्र के एक घर में बने कुएं से अचानक पेट्रोल निकले लगा , जिसकी जानकारी वहां के आस पास में लगी तो कुएं में होते चमत्कार को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहां पर मौजूद भीड़ ने इस हैरत करने वाले नजारे के साथ साथ कुएं से निकलने वाले पेट्रोल का भी जमकर लुत्फ उठाया.
पुलिस कर्मियों ने कुएं की जांच की तो उन्हें..
जब इस बात की जानकारी वहां की स्थानीय पुलिस को चली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर कुएं की जांच की और फिर कुएं से निकलने वाले पेट्रोल के कारणों का पता लगा लिया. दरअसल कुछ दिनों पहले उस मकान के पास में पड़ने वाले पेट्रोल पंप के मालिक ने तेल चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी . जिसके कुछ दिनों बाद पंप के ही पड़ोस से अचानक जमीन में से पेट्रोल निकलने की सूचना मिलने पर शक हो गया.फिर जब पुलिस कर्मियों ने कुएं की जांच की तो उन्हें पता चला की पड़ोस में बने पेट्रोल पंप की टंकी में रिसाव होने के चलते अचानक कुएं से तेल निकल रहा है. कई घंटो तक लोगों के मन में चले कौतूहल को पुलिस ने सुलझा दिया है और पेट्रोल पंप के स्वामी ने भी अपनी टंकी की मरम्मत करवानी शुरू कर दी है.
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…
India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…
अमेरिका में बहुत से पाकिस्तानी रहते हैं लेकिन उनमें पीटीआई समर्थकों की संख्या ज्यादा है।…