India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025:केंद्रीय बजट 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे “देश के सभी नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाला बजट” बताया, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे “अव्यवहारिक और लोकलुभावना” करार दिया।

सिर्फ बीजेपी सरकार ही ऐसा बजट पेश कर सकती है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, “मैं प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूं। यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के वादे को पूरा करता है।”उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। पहले कांग्रेस सरकार में 2 लाख रुपये की आय पर भी टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब टैक्स में राहत की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई है। इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे राज्य और देश को आर्थिक लाभ होगा। इसके अलावा,किसानों के लिए भी बजट को वरदान बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।

बुरी फंसीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, FIR दर्ज, मचा बवाल

“बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं!”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि इसमें मध्यम वर्ग, गरीबों और किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। बघेल ने कहा, “बाजार भी बजट के बाद गिर गया। रुपये का अवमूल्यन हो चुका है, 86 रुपये के पार पहुंच गया है। बजट में रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर और आधारभूत संरचना को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बताई गई। यह सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपनों जैसा बजट है।”

बजट पर कांग्रेस का तंज

कांग्रेस ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षा, ग्रामीण विकास और सूचना एवं दूरसंचार के फंड आवंटन में कटौती की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी और टैक्स बढ़ने से आम उपभोक्ता परेशान है और सरकार ने युवाओं के रोजगार की कोई ठोस योजना नहीं बनाई। जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बजट को “सपनों को साकार करने वाला” बताया, वहीं भूपेश बघेल ने इसे “अव्यवहारिक और जनता के लिए बेकार” करार दिया। केंद्रीय बजट पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गया है और आने वाले दिनों में इस पर और बहस देखने को मिल सकती है।