India News (इंडिया न्यूज) Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर चांपा में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोपी नंद किशोर राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सोशल मीडिया फेसबुक पर अश्लील वीडियो
राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई है। इन दिनों फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो देखने और पोस्ट करने पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सारागांव थाना क्षेत्र के देवरी गांव के नंद किशोर राठौर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट और प्रसारित किया था।
अश्लील वीडियो और फोटो शेयर न करें
जानकारी के मुताबिक,उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। एसपी विवेक शुक्ला ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों का अश्लील वीडियो और फोटो शेयर न करें, यह अपराध की श्रेणी में आता है। साइबर टीम सोशल मीडिया साइट्स पर नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया मैसेज व्यक्तिगत नहीं होता है। जो भी शेयर किया जाता है उसे पूरे जनमानस तक प्रसारित किया जाता है। कोई भी मैसेज या फोटो वीडियो भेजने से पहले उसकी सत्यता जांच लें, गलत होने पर उसे शेयर न करें।
दिल्ली में ससुराल.. दरभंगा का युवक कैसे महिला के साथ अलवर में हुआ दुष्कर्म, जानें पूरा मामला