India News CG(इंडिया न्यूज), Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इन दिनों प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन हो रहा है। धमतरी जिले में कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मासूम बेटियों के साथ गंदी हरकत करने वालों को चौराहे पर जिंदा जला देना चाहिए। प्रदीप मिश्रा ने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि आप अपनी बेटियों को स्कूल और कॉलेज भेजते हैं लेकिन उन्हें तलवार, भाला और कराटे सीखने भी भेजें।
मोबाइल की वजह से हो रही परेशानी
प्रदीप मिश्रा ने कहा- ‘जो लड़कियां कंधे पर बैग नहीं उठा सकतीं, उनके साथ गंदी हरकतें हो रही हैं। आज जितनी भी गंदी हरकतें हो रही हैं, वो मोबाइल पर गंदी चीजें देखने की वजह से हो रही हैं, लोगों की सोच गंदी हो रही है।’ आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 20 सितंबर से धमतरी जिले के कुकरेल में चल रही है। प्रदीप मिश्रा की कथा में सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी भी शामिल हुईं।
प्रदीप मिश्रा ने और क्या कहा?
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- गलत नीयत और नीतियों के कारण समाज बर्बाद हो रहा है। महिलाओं का सम्मान नहीं हुआ, इसलिए रामायण और महाभारत हुआ। आने वाले समय में महाभारत और रामायण जैसे हालात होंगे। उन मासूम बच्चियों के साथ गलत हो रहा है जो अपने कंधों पर स्कूल बैग नहीं उठा पाती हैं।
बलात्कारियों को चौराहे पर जलाएं, लड़कियों को तलवार चलाना सिखाएं
उन्होंने कहा कि एक रावण ने मां जानकी को छुआ और उन्हें लंका ले गया। आज तक पूरे भारत में दशहरे पर रावण का पुतला जलाया जाता है। अब रावण को छोड़ो और जिस भी मोहल्ले, कस्बे, गांव में छोटी बच्चियों के साथ गलत काम करने वालों को चौराहे पर लाकर जला दो।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप अपनी बेटियों को स्कूल, कॉलेज जरूर भेजें लेकिन इसके साथ ही उन्हें तलवारबाजी, लाठीबाजी, भालाबाजी और कराटे भी सिखाना शुरू करें। इससे बेटियों का आत्मविश्वास मजबूत होगा।
आपको चेहरे को चमका देगी डस्टबिन में रखी ये चीज, फेकने से पहले जरुर जान इसका महत्व