India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi In CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरा चरण 17 नवंबर को होना है। ऐसे में सारी पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में लगी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर दौरे पर पहुंचें। जहां उन्होंने जनसभा को संबिधित किया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पिछले चुनाव के दौरान कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। अब लिख लिजिए, इस बार जरुर माफ होगा। आगे उन्होंने कहा कि हमने कहा था ‘बिजली बिल हाफ’ होगा। लिख लिजिए इस बार 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। अब छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि यह भारत का पहला राज्य होगा जहां शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त उपलब्ध होगी।
वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेज़ी मत सीखिए। लेकिन आप किसी भाजपा के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका(भाजपा) बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है… हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है ताकि हर युवा अंग्रेज़ी पढ़ सके… आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़े, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए… वे आपको नौकरी न दें पाए…”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…