India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi In CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरा चरण 17 नवंबर को होना है। ऐसे में सारी पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में लगी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर दौरे पर पहुंचें। जहां उन्होंने जनसभा को संबिधित किया है।
- 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ
- 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा
भारत का पहला राज्य
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पिछले चुनाव के दौरान कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। अब लिख लिजिए, इस बार जरुर माफ होगा। आगे उन्होंने कहा कि हमने कहा था ‘बिजली बिल हाफ’ होगा। लिख लिजिए इस बार 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। अब छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि यह भारत का पहला राज्य होगा जहां शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त उपलब्ध होगी।
हिंदी-इंग्लिश पर बवाल
वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेज़ी मत सीखिए। लेकिन आप किसी भाजपा के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका(भाजपा) बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है… हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है ताकि हर युवा अंग्रेज़ी पढ़ सके… आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़े, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए… वे आपको नौकरी न दें पाए…”
Also Read:
- Israel-Hamas War: हमास का खेल होगा अब खत्म! इजरायल ने किया यह काम
- Nitish Kumar: विधानसभा में दिए बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या कहा
- GST का दायरा बढ़ाने में जुटा केंद्र सरकार, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिये ये संकेत