India News(इंडिया न्यूज) Raigarh News:   रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज..

मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कचकोबा गांव निवासी एतवार सारथी 60 वर्ष अपनी पत्नी पूर्णिमा सारथी के साथ पिछले कुछ समय से पुंजिपथरा थाना क्षेत्र स्थित बीएस स्पंज में काम कर रहे थे। एतवार सिंह आज सुबह करीब 8 बजे प्लेटिना मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ काम पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपत्ति जब बंजारी मंदिर के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी।

बाइक सवार की मौके पर ही मौत

बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि उसकी पत्नी को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी चालक पकड़ा गया बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से पीछा कर दुर्घटना करने वाले चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुंजिपथरा पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कनाडा में CM Yogi का बजा डंका, ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा लगा हिन्दुओं ने किया ये काम…मंदिर पर हमला करने वाले खालिस्तानियों के उड़े होश

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोगों ने निकाली बाइक रैली, जानें क्या है पूरा मामला