India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एक लॉज के कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित शांति लॉज के कमरा क्रमांक 211 में दिल्ली निवासी 35 वर्षीय बिसम्बर सिंह का शव फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को वह अपने नाम से कमरा बुक कराकर वहां ठहरा हुआ था और कुछ दिनों से उसके कमरे का दरवाजा बंद था।
होटल स्टाफ ने कमरा खोला तो युवक का शव
होटल संचालक ने बताया कि मृतक बिसम्बर 30 सितंबर को आखिरी बार अपने कमरे से बाहर निकला था और वह सेल्समैन का काम करता था। आज सुबह दुर्गंध आने पर होटल स्टाफ ने कमरा खोला तो युवक का शव सड़ी गली अवस्था में फंदे पर लटका हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
लड़ें वो दोनों त्योहार खराब हो हमारा! ईरान-इजरायल युद्ध से भारत पर कितना पड़ेगा इसका असर?
JNU Crime News: सफाईकर्मी ने बाथरूम में बनाई प्रोफेसर की पत्नी की वीडियो, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी