India News CG (इंडिया न्यूज),Raipur: गृहमंत्री अमित शाह आज नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय का उद्धघाटन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी वहां मौजूद थे।
130 करोड़ की आबादी का ये संकल्प- अमित शाह
इस वहीं, इस बीच अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साल 2047 में जब देश की आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी तब अपने देश को नशे से मुक्त करने का प्रण लिया है और यही नहीं बल्कि अब ये धीरे-धीरे 130 करोड़ की आबादी का ये संकल्प बनता जा रहा है और मैं मुझे लगता है नशा मुक्त देश के समृद्ध सुरक्षित और वैभवशाली भारत के संकल्प के लिए काफी जरुरी है।
किया वर्चुअल उद्घाटन
तो वहीं, उन्होंने आगे कहा कि ये हमारे युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का एक तरीका है। और मझे लगता है की ये हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि जीरो टॉलरेस की इस नीति के साथ मिलकर हम अपने देश को नारकोटिक्स मुक्त बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करे। तो वहीं, रायपुर मे आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल ऑफिस का वर्चुअल उद्घाटन किया गया है।
वहीं ये भवन करीब 5 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जो नारकोटिक्स कंट्रोल के लिए एक कंप्लीट ऑफिस है। आगे अमित शाह ने कहा- मैं प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता कि हमे ये जमीन व बाकी सभी सुविधाएं प्रदान की गयी। तो वहीं, रपोर्ट के मुताबिक इसके अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम के साथ साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध है। और यह नारकोटिक्स कंट्रोल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
Chandrashekhar Azad Ravan: BJP नेता को जूते से मारने… निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर ने दिया विवादित बयान