India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: रायपुर के लालपुर स्थित नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगा है। आपको बता दें कि 1 महिला की इलाज के लिए 2 सितंबर को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 10 दिनों के बाद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद भेज दिया। हॉस्पिटल से रेफर की गई मरीज की एयर एंबुलेंस में ही मृत्यु हो गई। मृतका के बेटे का आरोप है कि हॉस्पिटल की लापरवाही के वजह से उसकी मां की जान चली गई।

मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद रेफर करने के लिए बोला। हॉस्पिटल से रेड एयर एम्बुलेंस से ले जाने का सुझाव मिला। इससे मरीज के घर वाले तैयार हो गए और हॉस्पिटल के ही रेड एयर एम्बुलेंस रायपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। जिसके बाद मशीन में खराबी के कारण ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाई , जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

ऑक्सीजन नहीं होने पर मरीज के घर वालो ने ऑक्सीजन मास्क लगाने की सिफारिश की, लेकिन सही समय में ऑक्सीजन नहीं मिला । इसके बाद पायलट ने अन्य कर्मचारियों से बातचीत की और 15-17 मिनट के अंदर है दराबाद में लैंड करने वाले एयर एम्बुलेंस को रायपुर में वापस उतार लिया गया। इस दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद हॉस्पिटल के बाहर हड़कप मच गया। महिला की मौत को लेकर घर वालो ने हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही करने का बड़ा आरोप लगाया है।

Korba: युवक ने नकटीखार गांव में फांसी लगाकर खुदकुशी की, खेत में मिली लाश