India News CG (इंडिया न्यूज) Rajnandgaon News: राजनांदगांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 4 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा इतना भयानक था कि इलाके में हाहाकार मच गया और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। मौत की खबर फैलने के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जानकारी साझा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। पूरे माहौल में शोक का सन्नाटा छाया हुआ है।