India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Rice Scam: बकावंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राइस मिल में पिछली रात 6 विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के समय विभाग को आंध्र प्रदेश का सरकारी चावल भी राइस मिल से जब्त किया गया है। इस कार्यवाही से अन्य जगहों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि बहुत दिनों से विभाग को सूचना मिल रही थी कि सरगीपाल स्थित नारायण राइस मिल में पीडीएस का चावल उपयोग करने के साथ ही उसका मिलिंग किया जा रहा है। जानकारी के बाद से लगातार विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा नजर बनाए हुए रखे थे। पिछली रात अचानक से टीम ने नारायण राइस मिल में छापा मार दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान टीम को 3 ट्रैकों में चावल मिला। इन चावलों में आंध्र प्रदेश में उपयोग होने वाली पीडीएस चावल भी बरामद किया गया, साथ ही 1650 जुट और प्लास्टिक के खाली बोरे भी बरामद किए हैं। इस कार्यवाही के चलते इस बात को लेकर बताया जा रहा है कि इस राइस मिल के जरिए से अवैध चावल को खपाने का काम किया जा रहा था। इसके अलावा इस मामले को ना सिर्फ चावल तस्करी से जोड़ा जा रहा है, लेकिन मिलिंग के काले कारोबार से भी जोड़ा जा रहा है, फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दिया गया है।
छठ पूजा के दौरान कुता बना हेलीकॉप्टर? वायरल विडीयो देख दंग रह गए लोग!
Mounjaro या Ozempic कौन सी दवा सबसे ज्यादा वजन कम करने में करती है मदद?…
India News (इंडिया न्यूज़) Indore news : इंदौर के भंवरकुआ इलाके में बुधवार को एक…
Pandit Jawaharlal Nehru against Religion: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन…
India News (इंडिया न्यूज़) Delhi news: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने हिंदू छात्रों को लेकर रिपोर्ट…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: CBSE ने 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती की…
Sapna Chaudhary ने पति वीर साहू के साथ नहीं लिए सात फेरे, फिर किसका है…