छत्तीसगढ़

Road Accident: छत्तीसगढ़ में बाइक की पड़ी लकड़ी से भिड़ंत,1 मासूम की मौत 2 घायल

India News(इंडिया न्यूज़) Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बाइक सड़क किनारे पड़े लकड़ी के टुकड़े से टकराकर पलट गई। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं माता-पिता घायल हो गए। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में दशकर्म कार्यक्रम से लौटते समय सड़क किनारे पड़े लकड़ी के टुकड़े से टकराकर बाइक पलट गई। इस दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस घटना में उसके माता-पिता भी घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक,बताया जा रहा है कि बाइक की लाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसके कारण बाइक चलाने में परेशानी हो रही थी। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीडांड़ निवासी वेदराम अगरिया ने थाने में जानकारी देते हुए बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 17 अक्टूबर को उसके एक रिश्तेदार के यहां दशकर्म का निमंत्रण पुटुकछार से आया था। इसके बाद उसके बड़े भाई बोधराम अगरिया, भाभी रामवती अगरिया, भतीजा कुणाल अपनी मोटरसाइकिल से पुटुकछार गए थे। इस दौरान शाम करीब 7 बजे उनके बड़े भाई बोधराम अगरिया, भाभी रामवती अगरिया और भतीजा कुणाल (4) एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल में सवार होकर निकले थे।

वेदराम अगरिया ने बताया कि रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बड़े भाई का नकाला गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के आधार पर जब वे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनके बड़े भाई और भाभी बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं उनके चार वर्षीय भतीजे कुणाल अगरिया की मौत हो चुकी थी। मृत बच्चे के पिता बोधराम अगरिया ने बताया कि घर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल की लाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी।

इस वजह से उन्हें बाइक चलाने में दिक्कत हो रही थी। इसी बीच जब वे नकना गांव के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे लकड़ी का खंभा पड़ा था, जिससे टकराकर तीनों बाइक से गिर गए और घायल हो गए। बोधराम अगरिया ने बताया कि इस घटना में उनके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। उनकी पत्नी रामवती के कमर के पास चोटें आईं तथा उनकी गोद में बैठे बच्चे के चेहरे, कान और नाक पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई।

Deepika Tiwari

Deepika Tiwari is a seasoned professional in the field of political content writing, with over a year of valuable experience under her belt.

Recent Posts

मुख्यमंत्री साय का चित्रकोट दौरा, आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में लिया हिस्सा

India News (इंडिया न्यूज), CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर क्षेत्र…

8 mins ago

Bihar Weather: 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी! भीषण ठंड ने पकड़ा जोर, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने अपना जोर पकड़ रहा है।…

16 mins ago

हिमाचल सरकार को बड़ा झटका! हाईकोर्ट ने ‘हिमाचल भवन’ को कुर्क करने का दिया आदेश

India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Bhavan: हिमाचल की सुक्खू सरकार को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल…

20 mins ago