इंडिया न्यूज़ (Bhilai, Road Accident in Durg District): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल्ली जैसा हादसा हुआ है। दुर्ग में शिवनाथ नदी ओवरब्रिज पर शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दुपहिया सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी अंजोरा से दुर्ग लौट रहे थे तभी तेज गति से आ रही कार ने स्कूटर पर टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार ने स्कूटी समेत दोनों को करीब 300 मीटर तक सड़क पर घसीटा। दोनों लोग हेलमेट नहीं पहने थे, जिसकी वजह से दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लग गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक पोलसायपारा के निवासी बताए जा रहे हैं। ज्ञानचंद लेखवानी अपनी पत्नी वंदना लेखवानी के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। वहां से दोनों अपनी स्कूटी से वापस आ रहे थे। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कार ने 300 मीटर तक घसीटा
कार तेज गति से आ रही थी। कार और स्कूटी की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति-पत्नी 300 मीटर तक घसीटते ही चले गए और ओवरब्रिज के वाल से टकराने के बाद रुक गए। जब तक रास्ते से गुजर रहे लोग वहां पहुंचे तब तक कार चालक वहां से फरार हो गया था। देर रात में ही इस हादसे की जानकारी पुलगांव पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और दंपत्ति को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने दंपत्ति मृत घोषित कर दिया।