India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए नए आयाम तलाश रही है. इसी सिलसिले में राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका दौरे पर भी गए हुए थे। वहीं इसके बाद अमेरिका दौरे से लौटने पर डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क संबंधी समस्याओं का जल्द ही समाधान
उन्होंने इस बैठक में बस्तर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। इसके बाद डिप्टी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि राज्य की सड़कों, पुलों और भवनों के निर्माण की विस्तार से समीक्षा की गई है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार बस्तर में परिवहन के साधनों को बेहतर बनाने पर गंभीरता से काम कर रही है. इसके अलावा बायपास सड़क के लिए भी केंद्र सरकार से बात की जा रही है. इस काम के लिए 1500 करोड़ रुपए की जरूरत बताई गई है. डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि बस्तर की सड़क संबंधी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा.
नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों का निर्माण
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों का निर्माण और अन्य विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। सुकमा में अलग-अलग सड़कों के लिए स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें जगरगुंडा, अरनपुर, बैलाडीला, सिलगेर, आवापल्ली और दोरनापाल के रूट शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुल निर्माण की तकनीक का अध्ययन अमेरिका में किया गया है, जहां लोहे और स्टील का इस्तेमाल होता है। इस तकनीक को छत्तीसगढ़ में कहां लागू किया जा सकता है, इस पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि राव घर रेलवे लाइन का काम भी जल्द शुरू होगा।
Rajasthan News: 60 साल की उम्र में पति-पत्नी का तलाक! अदालत में हुआ ये फैसल