India News (इंडिया न्यूज),Kabirdham: कवर्धा शहर के PG कॉलेज में 50 लाख रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने निकलकर आया है। इस मामले को लेकर आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की । इसके अलावा 11 सूत्रीय मांग भी शामिल है। एबीवीपी कार्यकर्ता दोपहर 12 से 1 बजे तक PG कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय के बाहर बैठे रहे।

कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है

आपको बता दें कि एबीवीपी नेता तुषार कुमार ने कहा कि हाल में ही कॉलेज के जनभागीदारी शुल्क की राशि 50 लाख से ज्यादा का गबन का मामला सामने निकलकर आया है। इससे कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनको बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा एबीवीपी ने जिले में विधि, B.Ed और विज्ञान कॉलेज की स्थापना करने, नालंदा परिसर के तर्ज पर विश्व स्तरीय लाईब्रेरी की स्थापना करने, PG कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने, भवन पर्याप्त नहीं है। ऐसे में कॉलेज में पूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ संचालित किया जाएं।

मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक की व्यवस्था की जाए। कॉलेज में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाएं। कवर्धा शहर के कन्या कॉलेज को पूर्ण स्नातकोत्तर (पीजी)घोषित किया जाए और इस कॉलेज के छात्रावास को सुचारू रूप से संचालित किया जाएं। वहीं इस मामले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान ने कहा कि जनभागीदारी शाखा का कामकाज देख रहे क्लर्क प्रमोद वर्मा ने यह गड़बड़ी की है। क्लर्क को 2 बार नोटिस भी दिया जा चुका है। वह कॉलेज नहीं आ रहा है। इसके अलावा अभी तक उसने जवाब नहीं दिया है। अक्टूबर महीने में ये गड़बड़ी हुई है। फिलहाल राशि के संबंध ने सही जानकारी नहीं मिली है। बैंक से स्टेटमेंट मंगाया जा रहा है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।

सालों तक BJP की करते रहे आलोचना, फिर अचानक हो गए बीजेपी फ्रेंडली, Vikrant Massey ने देश को लेकर ऐसे बदला अपना नजरिया