India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh nonveg banned:छत्तीसगढ़ के रायपुर में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दरअसल गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व के अंतिम दिन तक रोक लगाई गई है।

मांस-मटन की दुकान बंद रखने का निर्देश

जानकारी के मुताबिक, रायपुर निगम को नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने आधिकारियों को मांस-मटन की दुकान बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं अगर कोई नॉनवेज बेचता पाया गया तो सक्त कार्वाई होगी।

बेचता पाया गया तो होगी बड़ी कार्वाई

दरअसल, 7 दिसंबर को गणेश चतुर्थी है तो वहीं 8 सितंबर को पर्युषण पर्व इसे देखते हुए मांस-मटन को बेचने पर रोक लगाई गई है। यह निर्देश छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने निगम के आधिकारियो को दिया है। वहीं इस दौरान दुकानदार नॉनवेज बेचता पाया गया

MP Kalapani pond : कालापानी तालाब में 6 फीट मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

Radhika Merchant ने पति Anant Ambani संग NMACC में राजाधिराज प्ले का लिया आनंद, अपना खूबसूरत मंगलसूत्र किया फ्लॉन्ट