India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रेमी युगल जंगल में पेड़ से लटके मिले। शव 2 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मिचिपारा गांव के रिस्टिल ने अंदाजा लगाया कि जंगल में लड़का-लड़की को फांसी पर लटकाकर मार दिया गया है। शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव गांव से करीब 3 किलोमीटर अंदर जंगल में पेड़ से लटके हुए थे। जिसके कारण वह भी बेकार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाने में लड़के की गुमशुदगी
जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर से वह परिवार के संपर्क में थी। जिस दिन वह अपने मामा के घर रुकी थी, उसी दिन से गायब हो गई थी। लड़का ट्रक में काम करता था, उसकी मां ने बताया था कि वह काम करता था। वह काम के लिए घर से बाहर बोल कर निकल गया फिलहाल वहीं उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद थाने में लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी से पता चला कि इस युवती का गांव के ही एक युवक से संबंध था। जानकारी के मुताबिक । सोमवार को दोनों जंगल में फांसी पर लटके मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाइन शॉप पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, फयरिंग से चकनाचूक हुई बोतले