India News (इंडिया न्यूज), CG News: श्रीकांत वर्मा मार्ग की एक युवती की शादीशुदा ज़िंदगी का ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल हो सकता था, पर अफसोस, पति ने व्हाट्सएप पर “तीन तलाक” भेजकर कहानी को और भी मसालेदार बना दिया। शादी के बाद पति ने युवती को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया और फिर डिजिटल युग के सच्चे सपूत की तरह व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया।
पति को लगा दहेज़ का चस्का
निकाह की शुरुआत तो डायमंड रिंग और प्लेटिनम की अंगूठी से हुई थी, लेकिन शादी का क्लाइमेक्स BMW और तलाक पर आकर खत्म हुआ। फहद अंसारी, जो ईदगाह चौक में “हैशटैग होटल” चलाते हैं, पर दहेज का ऐसा चस्का लगा कि युवती के मायके वालों से कभी दुकान के लिए 5 लाख तो कभी मरसिडीज बेचकर BMW खरीदने के लिए 4 लाख ले लिए। अगर ऐसे ही चलता रहा तो अगली फरमाइश शायद प्राइवेट जेट की होती!
मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन होगी अधिक भीड़, की जाए विशेष तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश
ससुराल वाले ययुवति के साथ करते थे कैदी जैसा व्यवहार
युवती ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले उसे चिमटे से जलाने से लेकर कैदी जैसी जिंदगी देने तक हर हद पार कर गए। पति का व्हाट्सएप पर तीन तलाक भेजना युवती के लिए जैसे “ब्लू टिक का वार” था। पत्नी का सवाल था, “अगर तलाक ही देना था तो कम से कम डिलीट फॉर एवरीवन कर देते, दुनिया को क्यों दिखाना था?”
दुबई लौटी तो हो गया तलाक
24 जुलाई 2024 को ससुरालवालों की “सहमति” से बहन को दुबई छोड़ने गई पत्नी, वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद था। बाहर खड़े पति ने फिल्मी स्टाइल में तीन बार तलाक बोल दिया बाद में व्हाट्सएप से तसल्ली कर ली। पुलिस ने पति फहद अंसारी, सास-ससुर, ननद और नंदोई समेत पांच लोगों पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, मामला कोर्ट में है और पत्नी की मांग है कि “डिजिटल तलाक” को भी कानून के तहत सही सजा मिले।