Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है.दरअसल, यहां छात्रा एक आवेदन पर सिग्नेचर कराने गई थी। इस दौरान छात्रा के साथ प्राचार्य ने अश्लील हरकत की।

क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ का जिला बलरामपुर में छात्रा ने रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्राचार्य पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। इस मामले में छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।दरअसल, छात्रा का आरोप है कि वह जब कॉलेज में हस्ताक्षर कराने गई तो प्राचार्य ने कहा कि मैं तुन्हे ही देख रहा हूं आवेदन क्या ही देखूं। इससे छात्रा डर गई।

मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि वह ऑफिस अपने सहेली के साथ गई थी जब प्राचार्य ने यह अश्लील हरकत की. इसके बाद वह अपने सहेली के साथ बाहर आ गई . इस हरकत से छात्रा काफी असुरक्षित महसूस करने लगी। इस घटना के बाद छात्रा ने अपने परिवार वालों को बताया है इसे परिजन काफी गुस्सा में आ गए। वहीं इस मामले में रामानुजगंज थाने में केस दर्ज कराया।

also read:Chhattisgarh News: महिलाओ के लिए खुशखबरी! नौकरी के कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां

also read:Weather News: छत्तीसगढ़ में आज से दो दिनो तक भारी बारिश अर्लट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी