India News (इंडिया न्यूज) Shimla News: शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल की पराली ग्राम पंचायत के जकराड़ी गांव में नेपाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पति ने लोहे के औजार से पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को रजाई में छिपा दिया। इसके बाद तीन साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला
मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल की पराली बदरूनी पंचायत के जकराड़ी गांव का है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के चार घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार नेपाल मूल का रमेश (25) अपनी पत्नी धनमाया (22) के साथ जकराड़ी गांव में माली राजेंद्र सिंह के बगीचे में काम करता था। वह माली द्वारा बनाए गए शेड में पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ रह रहा था।
तीन दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के शव को कमरे में रजाई के नीचे छिपा दिया और बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। तीन दिन तक कमरे में शव पड़ा रहने से जब बदबू फैली तो शेड के पास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना माली राजेंद्र सिंह को दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही आरोपी को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया। दो रजाइयों के बीच मिला शव पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो महिला का शव दरवाजे के पास दो रजाइयों के बीच पड़ा मिला और उसके चेहरे व पूरे शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। आरोपी रमेश ने करीब तीन दिन पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और शव को टेंपो में छिपा दिया था।
Umaria News: मध्य प्रदेश में जंगल में 4 हाथियों की मौत 4 गंभीर से मचा हड़कंप, जांच में जुटी टीम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण का गला रेता.. मचा हड़कंप, शव को दैख हैरान पुलिस