India News (इंडिया न्यूज), SP Dharmendra Singh: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत कबीरधाम जिले के नए एसपी के रूप में धर्मेंद्र सिंह को पदस्थ किया गया है। यह विशेष बात है कि कबीरधाम जिले में सिर्फ दो माह के भीतर एसपी के पद पर दो बार बदलाव हो चुका है। अब धर्मेंद्र सिंह इस जिले के तीसरे एसपी होंगे।
HRTC की आज अहम बैठक, नई इलेक्ट्रिक बसों और कई अहम मुद्दों पर चर्चा
दो महीने में तीसरे नए एसपी
कबीरधाम जिले के एसपी पद पर 20 सितम्बर को एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव को हटाए जाने के बाद राजेश अग्रवाल को उनकी जगह भेजा गया था। लेकिन, राजेश अग्रवाल भी कुछ दिनों के बाद लंबी छुट्टी पर चले गए। ऐसे में, 15वीं बटालियन (CAF) बीजापुर के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह को कबीरधाम जिले के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब, उन्हें जिले का पूर्ण एसपी बनाया गया है।
प्रशासनिक अनुभव का काफी अच्छा रिकॉर्ड
धर्मेंद्र सिंह, जो कि 2012 बैच के प्रमोटी आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले बेमेतरा और महासमुंद जिले के एसपी रह चुके हैं। उनके पास प्रशासनिक अनुभव का काफी अच्छा रिकॉर्ड है, जो कबीरधाम जिले के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, पूर्व एसपी राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
बागेश्वर धाम की ‘हिन्दू जोड़ो पदयात्रा’ का छठवां दिन, 26/11 को लेके कहीं कुछ खास बातें…