India News UP(इंडिया न्यूज)Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। हादसे में ट्रेन के 3 कोच के कांच भी टूट गए। आपको बता दें कि विशाखापट्टनम से लौटते समय ट्रेन पर पथराव किया गया।

उद्घाटन से पहले पथराव

शुक्रवार को ही रायपुर-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अब ट्रेन के उद्घाटन से पहले पथराव की घटना सामने आई है। फिलहाल इस मामले में आरपीएफ पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को रायपुर-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन था। ट्रेन सुबह करीब 7 बजे महासमुंद से रवाना हुई थी। पथराव की सूचना मिलते ही एक टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी असामाजिक तत्व हैं और बागबाहरा के रहने वाले हैं। फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

UP Kanpur Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा! केसर पान मसाला के मलिक की पत्नी की मौके पर मौत

Dholpur Electricity Department: 12 गांवों में कई दिनों से नहीं आ रही बिजली, लोगों ने सुनाई अधिकारियों को खरी खोटी