India News(इंडिया न्यूज),Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह नक्सलियों ने 2 जवानों पर जानलेवा हमला किया है, जिसमें से 1 जवान की हालत गंभीर है। नक्सलियों ने इस घटना को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अंजाम दिया। आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि यहां जवान बाजार में सुरक्षा नौकरी पर तैनात थे। इसी दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने 2 जवानों पर धारदार हथियार से हमला किया। घायल जवानों के नाम करटम देवा और सोढ़ी कन्ना हैं जो कि जिला पुलिस बल के जवान हैं।

रायपुर रिफर किया जाएगा

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने दोनों जवानों के पास रखे इंसास राइफल भी लूटे और मौके से भाग गए। इधर जानकारी मिलते ही घायल जवानों को तुरंत जगरगुंडा अस्पताल पहुंचाया गया। इन 2 जवानों में 1 जवान की हालत गंभीर है और बेहतर उपचार के लिए रोड मार्ग से इन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रवाना किया जा रहा है, जहां से इन्हें हेलीकॉप्टर की सहायता से रायपुर रिफर किया जाएगा। नक्सलियों के द्वारा सुबह इस घटना को अंजाम देने के बाद इलाके में चारो तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, जगरगुंडा थाना से जवानों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है।

धारदार हथियार से जोरदार हमला किया

सुकमा एसपी किरण चव्हाण से मिली जानकारी के अनुसार जगरगुंडा थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चिंतलनार मार्ग पर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है और इस साप्ताहिक बाजार में जवानों की सुरक्षा नौकरी लगाई जाती है। आज सुबह भी यहां जवानों की नौकरी लगाई गई थी। इसी दौरान प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी मिली कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन की टीम ग्रामीण वेशभूषा में बाजार गए और यहां सुरक्षा में तैनात 2 जवानों पर अपने पास रखे धारदार हथियार से जोरदार हमला किया।

मदरसे के अंदर 20 नाबालिग बच्चों के साथ कई दिनों से हो रहा था घिनौना काम…, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा, मामला जान कांप जाएगी रुह