India News CG(इंडिया न्यूज),Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने नक्सली के पास से हथियार के अलावा भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है। सुकमा पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तुमालपाड़ के जंगल की पहाड़ियों में हुई। डीआरजी, जिला बल और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त अभियान में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
Samastipur Accident: 2 स्कूली छात्राओं की दर्दनाक मौत! अनियंत्रित ट्रक ने कुचला
जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया
बता दें कि शुक्रवार सुबह जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। उसका शव बरामद कर लिया गया है। सुकमा-बीजापुर सीमा पर शुक्रवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला किया। पुलिस को सूचना मिली थी। तुमालपाड़ के जंगल की पहाड़ी पर नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
जवान जब नक्सलियों के ठिकाने के पास पहुंचे तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया। उसका शव भी सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। सूत्रों की मानें तो मुठभेड़ में मारा गया नक्सली एसीएम रैंक का था। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सुकमा पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बरसाईं गोलियां
इससे पहले शुक्रवार को नक्सलियों ने सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था। जिसमें जंगल में छिपे नक्सलियों की ओर से भारी फायरिंग की गई। जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग निकले। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। जगरगुंडा इलाके में सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ ने संयुक्त कैंप खोला था। यह गांव नक्सली कमांडर हिड़मा का है। शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने जवानों के कैंप पर गोलीबारी की थी।