India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: रायपुर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह चिंताजनक है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार कि लोगों में हर्ड इम्युनिटी बन गई है। ऐसे में यह बीमारी उन्हीं लोगों को होगी, जिनको हुई नहीं थी। बता दें कि मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। लेकिन मौतों की संख्या कम होंगी। शरीर में H1N1 वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनने के कारण मरीज ज्यादा गंभीर नहीं होंगे। जिनको हार्ट, लीवर, फेपड़े, कैसर औऱ किडनी की गंभीर बिमारी है, उनके लिए स्वाइन फ्लू अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी साथ ही सभी लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाना होगा। इससे संक्रमण का खतरा कम हो सकता है।

स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 100

आपोक बता दें कि दो महीने में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 100 हो गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह केवल 22 है। पता नहीं स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों का कोई अपडेट क्यों नहीं आ रहा है, ये सबसे बड़ा सवाल उठता है। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज बिलासपुर में मिल रहे हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या में कमी है। ये जरूर है कि राजधानी में दूसरे जिलों के मरीजों का इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में हो रहा हो।

बीमारी का खतरा कम हो जाता है

5 साल पहले जब राजधानी सहित पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू आया था, तब आंबेडकर हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को वैक्सीन लगाी थी। डॉक्टरों के अनुसार वैक्सीन लगने से बीमारी का खतरा बहुत कम होता है। अगर कोई संक्रमित हुआ तो वह गंभीर नहीं होगा। हल्के लक्षण होंगे और जरूरी इलाज से भी ठीक हो जाते हैं।