India News CG (इंडिया न्यूज),Tax Revenue Transfer to States: केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांतरित किया। राज्यों को जारी की गई इस राशि में अक्टूबर में मिलने वाली नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त भी जारी की गई है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांतरण जारी किया है। इस राशि में अक्टूबर महीने के लिए 89,086.50 करोड़ रुपये की सामान्य नियमित किस्त के साथ-साथ अग्रिम किस्त भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों को यह अग्रिम किस्त पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उन्हें अपने विकास और कल्याण व्यय के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए जारी की गई है।
बता दें, केंद्र ने राजस्व कर हस्तांतरण के रूप में छत्तीसगढ़ को 6,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। इस पर राज्य के मुखिया विष्णु देव साय ने खुशी जाहिर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार। त्योहारों के अवसर पर यह राशि मोदी सरकार द्वारा राज्य की जनता को दी गई अनूठी सौगात है। निश्चित रूप से यह राशि वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद करेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मददगार साबित होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। हमारी डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।’
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…