India News(इंडिया न्यूज),Raipur: रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। देशभर से आए 800 से अधिक बच्चों के साथ यह आयोजन विवादों में घिर गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ अब तक नहीं हो पाया है, और इसके पहले ही कई बच्चे बेहोश होकर गिर गए। प्रतियोगिता स्थल पर गर्मी और पर्याप्त सुविधाओं की कमी की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में बेहोश हुए बच्चों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम में शामिल अन्य बच्चों और उनके परिजनों के बीच भी चिंता का माहौल है।
मंत्री राम विचार नेताम सवालों के घेरे में
वन, पर्यावरण और खेल विभाग के मंत्री राम विचार नेताम इस आयोजन के जिम्मेदार हैं। प्रतियोगिता में फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे खेल शामिल किए गए हैं, लेकिन आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के इंतजाम सवालों के घेरे में हैं। प्रतियोगिता में देशभर के आदिवासी बच्चों की सहभागिता को देखते हुए इसे एक बड़ा आयोजन माना जा रहा था।
जीवाजी यूनिवर्सिटी में EC मेंबर और कुलगुरु के बीच टकराव, PHD पेपर लीक का आरोप
प्रशासन ने शुरू की जांच
आयोजन में हुई इस तरह की लापरवाही ने इसकी साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है प्रतियोगिता से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि बच्चों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई है और आयोजन को जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इस घटना ने वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों और प्रबंधन पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जयपुर जैसा खौफनाक मंजर दिखा…
हालांकि अंतिम पोस्टमार्टम के नतीजों का अभी इंतजार है, लेकिन मेडिकल जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी…
India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया। यहां सहसों…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Heavy Snowfall: बीते दो दिनों से हिमाचल प्रदेश में लगातार…
भारत सरकार के स्पेशल प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। नार्थ-ईस्ट में…