India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामनुजगंज चांदो रेंज के अंतर्गत सोनबरसा जंगल में अवैध कटाई दंपति द्वारा हो रही थी। वन विभाग की टीम को सूचना मिली तो देर शाम वन विभाग की टीम मौके पर तुंरत पहुची तो दंपति के द्वारा मौके पर गए वनरक्षक एवं अन्य वन कर्मियों पर टांगी फेक कर मारने की कोशिश की।

अनिल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया

मिली जानकारी के अनुसार चांदो वन परिक्षेत्र के अंतर्गत करचा बीट के सोनबरसा जंगल में अनिल कोरवा पिता लरंगसाय उम्र 45 साल और पत्नी फुलमानिया उम्र 35 साल के द्वारा अवैध कटाई की सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम वनरक्षक लालमति सोनवानी के अगवाई में रात्रि 8:30 के करीब कटाई वाले स्थल में टार्च लेकर पहुंचे गए। टार्च की प्रकाश से जब पास गए तो टांगी से हमला करने की कोशिश की। वनरक्षक के द्वारा हो शोर करने पर अन्य वनकर्मी जो कुछ ही दूरी में थे दौड़कर पास आए तब तक अनिल कोरवा के द्वारा वनरक्षक की वर्दी फाड़ते हुवे। गाली गलौज भी की जिसकी शिकायत वनरक्षक के द्वारा चकन्दों चौकी में हुई वनरक्षक के शिकायत पर अनिल कोरवा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ ।