India News  (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिण इलाको में मानसून अब थोड़ी कम होती दिख रही है। वहीं उत्तर में अब भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने के संभावना हैं. वहीं राजधानी में बुधवार को हमेशा कि तरह बादल रहेंगे। साथ ही तापमान बढ़ते दिख रहे हैं।

प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश

मौसम विशेषज्ञ   के मुताबिक, बुधवार को दिन में आसमान साफ रहेगे, जिससे तापमान बढ़ सकता है और रात में उमस का अहसास होगा.उत्तर छत्तीसगढ़ में कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर जिले में कम से थोरी जादा बर्षा होने के आसार है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है।

इसी दौरान मंगलवार को राजधानी मे हल्की बारिश कि बुदें पड़ीं, पर उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जगाहों में अच्छी बारिश हुई, इसमें सबसे ज्यादा 15 सेमी वर्षा कुसमी में हुई, वहीं कुछ जगहों पर इससे कम बारिश हुई.अब प्रदेश में सबसे ज्यादा 32.3 डिग्री तापमान सुकमा में बताया जा रहा है, और पेंड्रा रोड में 20.8 डिग्री कम तापमान में बताया है.

Rajasthan Road Accident : राजस्थान में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार1 युवक की मौत1 घायल

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव पर ओवैसी से लेकर खड़गे सहित कई बड़े नेताओं का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा?