India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंगलवार की रात कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत कोथारी और मड़वारानी के बीच रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जब उसे देखा तो उसे जिंदा समझा और पुलिस की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां बुधवार की सुबह उसकी पहचान रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत कुरु गांव निवासी मनोज प्रजापति के रूप में हुई, यहां उसके परिजन कोरबा पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
क्या है पूरा मामला
मृतक मनोज प्रजापति के परिजनों के मुताबिक वह मंगलवार की सुबह 10:00 बजे मड़वारानी के पास स्थित अपने ससुराल से यह कहकर निकला था कि वह नवापारा में अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने और मजदूरी करने जा रहा है। जब वह अपने ससुराल पहुंचा तो उसके ससुर ने फोन कर धमकी दी कि अपने बेटे को ले जाओ, अगर कुछ हुआ तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। ससुराल पहुंचने के बाद मृतक अपने साले के हाथ से एक गिलास पानी पीकर घर से निकल गया और पूरी रात घर वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह मड़वारानी और कोठारी के बीच रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिलने की सूचना मिलने पर मृदा के ससुर और साला मौके पर पहुंचे जहां घटनास्थल के पास पासबुक, आधार कार्ड और पर्स मिला।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मनोज प्रजापति की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उसे मारकर फेंका गया है। पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था, जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर ससुराल आ गई थी। मृतक मनोज प्रजापति के ससुर के मुताबिक शादी के बाद कुछ सालों तक दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे, जिसके बाद उसका दामाद शराबी हो गया और शराब पीकर गाली-गलौज करता था, इससे परेशान होकर वह अपने मायके आ गई। मंगलवार की दोपहर जब उसका दामाद घर पहुंचा तो उसने पानी पीया और बिना किसी को बताए घर से निकल गया।
उसने रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मनोज प्रजापति की शादी को 5 साल हो चुके हैं। उसके दो छोटे बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। मनोज प्रजापति मजदूरी करता था और पत्नी से विवाद के बाद अक्सर परेशान रहता था। उसकी मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह समझ से परे है। इस मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि मनोज की मौत का असली कारण क्या है।
India News (इंडिया न्यूज़)Roorkee News: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में शनिवार को…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: वैशाली जिले के शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में 100…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…
भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज…
India News (इंडिया न्यूज़)Nitish Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले…