India News (इंडिया न्यूज)  Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति का नग्न शव पेड़ से लटका मिला। जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है, और उसने शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पहना हुआ था। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम कोसमंदा के नाले के पास एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने की सूचना पर पुलिस टीम और एफएसएल टीम पहुंची।

मृतका नग्न अवस्था में फंदे से लटकी

शव को पेड़ से नीचे उतारा गया, मृतक के मुंह से लार निकल रही थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका नग्न अवस्था में फंदे से लटकी मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया है। मृतका की फोटो पहचान के लिए नजदीकी थाना क्षेत्र में भेज दी गई है। ताकि पहचान हो सके। मृतका के कपड़े नहीं मिले हैं।