India News (इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले बिलासपुर-कटनी रूट पर एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए हैं। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को आउटर पर तो कुछ को जंगल में रोका गया है। इस हादसे के बाद रेलवे में खलबली मच गई है।
4 डिब्बे पटरी से उतरे
रेलवे ने रूट क्लियर करने के लिए कुछ रिलीफ ट्रेनें भेजी हैं। रेलवे प्रबंधन का दावा है कि 4 से 5 घंटे में ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, वहां से कोई यात्री ट्रेन नहीं गुजरी। इस तरह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, घटना 26 नवंबर दोपहर 12 बजे की है। एक मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रूट से गुजर रही थी। इस दौरान जैसे ही वह भनवारटंक के पास से गुजरी, उसके 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। जैसे ही लोको पायलट ने यह खबर वरिष्ठ अधिकारियों को दी, हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारियों ने आनन-फानन में रिलीफ ट्रेनों को मौके पर भेजा है।
ट्रेनों के रुकने से रेल यात्री परेशान
कई अधिकारी खुद भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इधर, वैगन गिरने से अप-डाउन की ट्रेनें रोक दी गई हैं। गौरतलब है कि बिलासपुर-कटनी रूट ट्रेनों के लिहाज से काफी व्यस्त रूट है। यहां से हर आधे घंटे में एक पैसेंजर ट्रेन निकलती है। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना कोई भी हादसा हो सकता था। फिलहाल बिलासपुर रेलवे जोन से रिलीफ ट्रेनें भेजी गई हैं। इन्हें आउटर पर रोक दिया गया है। इन ट्रेनों के रुकने से रेल यात्री परेशान हैं। क्योंकि, कई ट्रेनें जंगलों में रोक दी गई हैं। हालांकि, रेलवे का दावा है कि 5 घंटे के अंदर रूट को क्लियर कर दिया जाएगा और रेल यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
पूर्व ‘राजपरिवार’ के विवाद पर बोले विश्वराज सिंह, सिटी पैलेस के बाहर पथराव को लेकर कही ये बात