India News Chhattisgarh(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बिर्रा मुख्य मार्ग पर एक कैप्सूल वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार को कुचल दिया। इससे दर्दनाक हादसे से बाइक सावर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने चालक सहित कैप्सूल वाहन को पकड़ लिया है।
हादसे में युवक की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक यह घटना बिर्रा थाना क्षेत्र की है। वहीं बिर्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की दोपहर बिर्रा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार कुचल दिया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में मृतक की पहचान बोरसी निवासी नारायण चंद्रा के रूप में हुई है, जो टाइल्स मिस्त्री का काम करता है।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने घर से बिर्रा काम के लिए आ रहा था। शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक कैप्सूल वाहन लेकर मौके से भाग गया, जिससे बम्हनीडीह पुलिस की मदद से चालक और वाहन को पकड़ लिया गया है। बिर्रा थाने में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट हुआ जारी ! जानें मौसम का पूरा हाल
Chhattisgarh News: पुलिस ने किया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी हुए गिरफ्तार
लश्कर-जैश को नहीं बचा पाएंगे पाकिस्तान-चीन, जयशंकर के इस चाणक्य चाल से खौफ में आतंकी