India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Bastar CPRF Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बस्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में करीब 20 सीआरपीएफ जवान सवार थे। जानकारी के अनुसार,दोरनापाल से दंतेवाड़ा के बारसूर सभी जवान जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया । वहीं इस हादसे में 3 जवान घायल हो गए । वहीं घायल जवान को अस्पताल में ले जाया गया । हालांकि इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताया जा रहा है।
जवानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक इलाज के बाद सभी जवान सीआरपीएफ के बारसूर कैंप के लिए दूसरे वाहन से रवाना हो गए। वहीं आपको बता दें कि घटना के दौरान गंभीर चोट किसी जवान को नहीं आई है। फिलहाल सभी जवान की हालत सामान्य बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक ,रविवार की सुबह जवानों को बारसूर कैंप अलग-अलग वाहनों से भेजा जा रहा था । वहीं कैंप का सामान लेकर जा रहे एक ट्रक में भी कुछ जवान सवार थे।इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बास्तानार घाट के पास जवानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है।
करीब 20 जवान ट्रक पर सवार
जानकारी के मुताबिक करीब 20 जवान ट्रक पर सवार थे। वहीं इसमें से तीन जवान घायल हो गए हैं। वहीं घायल जवान को मौके पर अस्पताल भेजा गया। एसपी के मुताबिक हादसे में किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल सभी जवानों को मामूली चोट आने के कारण इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं दूसरे वाहन से जवानों को कैंप भेज दिया गया। वहीं पुलिस ट्रक को घाटसे हटाने की कोशिश कर रही है।
Bilaspur Fire News : बारदाना फैक्टरी में लगी भीषण आग! लाखों का माल जलकर हुआ राख