India News(इंडिया न्यूज) Raigarh Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। इस घटना में उसका साथी भी घायल हो गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
हादसे में 1 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमटेमा के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक के चालक सुरेश कुम्हार 37 वर्ष और उसके साथ रहे सोमनाथ पटेल 33 वर्ष को टक्कर मार दी।
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
इस घटना में सुरेश कुम्हार की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी सोमनाथ को मामूली चोटें आईं। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खरसिया पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमटेमा के पास तेज रफ्तार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 13 बीबी 5807 के चालक सुरेश कुम्हार 37 वर्ष और उसके साथी सोमनाथ पटेल 33 वर्ष को टक्कर मार दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी।