India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh accident: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नेशनल हाइवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से एक रायपुर का जिम संचालक भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे। शनिवार शाम को वे जगदलपुर घूमने जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने अचानक मैनपाट जाने का फैसला कर लिया। अंबिकापुर से लगभग 60 किलोमीटर पहले, सुबह 5 बजे उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को समय पर देख नहीं सका। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार के एयरबैग खुलने के बावजूद चार दोस्तों की जान नहीं बच सकी।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को कटर की मदद से काटकर शवों को बाहर निकाला।मृतकों में रायपुर के चंगोराभाटा निवासी राहुल, संजू, दिनेश साहू और एक अन्य युवक शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। शवों को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भेजा गया। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह हादसा कोहरे और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को लेकर एक गंभीर चेतावनी है।