India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में हादसे की खबर सामने आई है। यहां महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का वाहन रविवार को बलरामपुर जिले के राजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मंत्री के वाहन समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, पीछे चल रहे वाहन के चालक ने एक ट्रक को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में मंत्री के वाहन समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मामूली चोटें आईं हैं. लक्ष्मी राजवाड़े दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं.
चालक ने एक ट्रेलर से बचने के लिए ब्रेक..
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को कुसमी में आयोजित फुटबॉल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए अंबिकापुर से कुसमी के लिए निकली थीं. दोपहर करीब तीन बजे मंत्री के वाहनों का काफिला राजपुर के पास पहुंचा. इस दौरान काफिले के एक चालक ने एक ट्रेलर से बचने के लिए ब्रेक लगा दिया.