India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक कोयला लोड ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ट्रेलर वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को पीछे से मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक गांव झलमला निवासी दो दोस्त संत दास मानिकपुरी और शिव कुमार कर्ष शनिवार की शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-49 ओवरब्रिज पर एक कोयला लोड ट्रेलर वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों युवक 40 मीटर तक घसीटते चले गए ।इससे दोनों ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए।

इलाज के लिए बिलासपुर किया गया रेफर

शिव कुमार कर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संत दास का पैर बुरी तरह कुचला गया और सिर में गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक संत दास को सीएचसी अस्पताल अकलतरा लाया गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

MP News:मध्यप्रदेश के शहडोल में ट्रेन हादसे से मचा हड़कंप, आठ डिब्बे मालगाड़ी से उतरे

Rajasthan News:राजस्थान के जैसलमेर में करंट की चपेट में मां-बेटी की मौत, 1 गंभीर