India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। दरअसल, मैनपुर देवभोग नेशनल 130 सी मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार ऑल्टो कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं परिवार वालों का इस हादसे  की जानकारी सुनबुरा हाल हो गया है

दर्दनाक हादसे में 1 की मौके पर मौत

वहीं गुरुवार को मैनपुर मरच्यूरी में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जूनागढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की ऑल्टो कार तेज रफ्तार से मैनपुर की ओर आ रही थी, इस दौरान डूमरपड़ाव से आगे एक मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

 कार पलटने से 6 को आई चोट

इससे कार के चारों पहिए ऊपर हो गए इससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई।  वहीं आपको बता दें कि मृतक युवक का नाम रविन्द्र देवांगन उम्र 24 वर्ष है  वहीं निवासी पथर्रा राजिम बताया जा रहा है। इस ऑल्टो कार में 6 लोग सवार थे जो उरमाल से अपने घर पथर्रा राजिम लौट रहे थे, जिसमें पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

Rajasthan News: भरतपुर में कुत्तों को आंतक! 5 साल बच्ची पर 4 कुत्तों ने किया हमला

Chhattisgarh News: महिला के सुसाइड पर पति गिरफ्तार, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Govind Singh Dotasara on Paper Leak: पेपर लीक पर भजनलाल सरकार से डोटासरा ने कर डाली बड़ी मांग, कहा- ‘रायते को जल्द समेटे…’