इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ न्यूज़: सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में बुधवार को तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। सुपेला भिलाई निवासी हरिंदर यादव (57) और सभापति यादव (56) जिनकी हादसे में मृत्यु हो गई। दोनों ही अपने भाइयों राजेंद्र प्रसाद यादव, राकेश यादव और वीरेंद्र यादव के साथ गोरखपुर से लौट रहे थे। सुबह 5 बजे वह हाईवे लेन पर पहुंचे ही थे की एक तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मर दी। ये टक्कर आमने सामने से लगी जिस कारण कार चालकों को काफी ज्यादा शती पहुंची।
टक्कर लगने से कार को काफी नुकसान हुआ। ट्रक से टक्कर लगने के कारण दो की मौत हो गई और अन्य तीन कार में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो के पुलिस के बुलाने के बाद मामला दर्ज किया गया। लोगो की सहायता से शवों को वाहन से बहार निकला गया। अम्बिका कस्बे के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर भाग गया था। पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम विनय यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अब आगे की जाँच में लग गई है।
ये भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई
ये भी पढ़ें : सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता मोहम्मद शमी को टी-20 विश्व कप टीम में नहीं देख रहे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !