India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मामूली विवाद पर एक युवक ने ग्रामीण को थप्पड़ मार दिया। इससे ग्रामीण नाराज हो गया और उसने कुदाल से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मिली सूचना पर पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पतरापाली में रहने वाले बुधुराम उरांव का 30 वर्षीय पुत्र दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव सोमवार की शाम घर से निकला और रात भर वापस नहीं लौटा। सुबह दिलेश्वर के दोस्त राजू शर्मा और परमेश्वर सतनामी उसके घर पहुंचे और उसके पिता को बताया कि रात करीब 11 बजे तीनों पतरापाली तालाब के पास शराब पीने के बाद पतरापाली तिराहा के पास बैठे थे।
उस समय उसी गांव का राम उरांव देर रात साइकिल से घर जा रहा था. दिलेश्वर ने नशे की हालत में उसे रोका, फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ऐसे में दिलेश्वर ने राम उरांव को 3-4 थप्पड़ मार दिए. इससे नाराज होकर राम उरांव घर गया। वह कुदाल लेकर आया और उससे दिलेश्वर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ दिलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राम उरांव अपने साथियों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी तरफ बढ़ा। डर के मारे दोनों भाग गए। सुबह जब दिलेश्वर के पिता बुधुराम मौके पर पहुंचे तो वहां दिलेश्वर की लाश पड़ी थी।
जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी कोतरा रोड थाने को दी। जहां पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद राम उरांव अपनी रिश्तेदार लक्ष्मी के घर पहुंचा और उसे घटना के बारे में बताया तो लक्ष्मी ने कुदाल छिपा दी। पुलिस ने मामले की जानकारी ली तो उसका नाम भी सामने आया।
UP News: 61 हजार में बुक कराया मुंबई से लखनऊ का टिकट, दफ्तर का काम निपटाकर दीपावली पर घर पहुंचेंगे
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…