India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news: सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के गगरिया-खम्हरिया गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे एक महिला आग में जिंदा जल गई। महिला का नाम साहस बाई है। पुलिस ने मामले में आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पीड़ित खेलावन साहू ने बताया कि उसकी मां सहस बाई की मौत घर से लगे बगीचे में आग लगने से हो गई। मृतका लंबे समय से बीपी, शुगर, हाथ-पैर में दर्द जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थी। इसके अलावा पिछले 7-8 सालों से उसकी कमर ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसके चलते उसे चलने, उठने-बैठने में काफी दिक्कत होती थी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि महिला ने अपनी परेशानियों के चलते आत्महत्या की होगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच की जा रही है। घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।