India News CG (इंडिया न्यूज़), Woman Gangraped: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 27 साल की आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक तरफ कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या से देश में आक्रोश अभी सांनत भी नही हुआ हुआ है वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 27 साल की आदिवासी महिला से कथित गैंगरेप की घटना हुई है। यह घटना सोमवार को रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। आदिवासी महिला ने इसकी शिकायत मंगलवार को पुसौर थाने में की।

रायगढ़ एसपी दिव्यांश पटेल ने बताया-“थाना पुसौर में 27 वर्षीय पीड़िता ने 20 अगस्त को दोपहर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि 19 अगस्त को शाम 7 से 8 बजे के आसपास जब वह गांव में रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद स्थानीय मेला देखने रायगढ़ जा रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोका और जबरन पास के तालाब के किनारे ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता की स्थिति अभी सामान्य

रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया ” महिला ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित महिला की शिकायत के पर तुरंत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया।आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 194(24) और 70(1) गैंगरेप की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। विशेष टीम का गठन कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित महिला का मेडिकल चेकअप किया गया है। पीड़िता की स्थिति अभी सामान्य है। आगे जांच की जारी है।

गिरफ्तारी की मांग

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ गैंगरेप की घटना को बेहद गंभीर बताया। पूर्व सीएम ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार रात को बघेल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “रायगढ़ के पुसौर इलाके में हुई बलात्कार की घटना बेहद ही गंभीर है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और आरोपियों को दोषी करार दिए जाने तक पीड़िता को सुरक्षा दी जानी चाहिए। पीड़िता को चिकित्सा सहित हर संभव सहायता मिलनी चाहिए।

Also Read: Chhattisgarh: पति-पत्नी बना रहे थे संबंध, घर में घुसे चोर ने चुपके से की ये घिनौनी हरकत-Indianews